
दिन भर की थकावट के बाद एक बढ़िया सी मसाज हो जाए और कुछ आराम के पल मिल जाए तो तो कितना अच्छा हो |
ये इच्छा तो सभी की होती होगी | और खासकर बेबीज के लिए तो ये ज़रूरी भी है |
ऑस्ट्रेलिया के बेबी स्पा पर्थ में बेबीज़ को ख़ास हायड्रोथेरैपी और मसाज की सुविधा दी जाती है | ये स्पा में 6 महीने या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए है |
इस स्पा ने एक ऐसा डिवाइस भी ईजाद किया है जिससे बच्चों को पानी में तैरने में आसानी होती है और वे सुरक्षित रहते हैं | इस डिवाइस का इन्होंने पेटेंट भी ले रखा है
हाइड्रोथेरेपी बच्चों के विकास में बहुत ही फायदेमंद होती है |
पानी में बच्चे अपने हाथ-पाँव आसानी से हिला सकते हैं और इससे उनकी मांसपेशियों का विकास भी अच्छे से होता है |
बच्चों को नीलहाने के बाद उनकी ग्रेप सीड आयल से मसाज की जाती है और उनकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ किया जाता है |
इस बेबी स्पा के इंस्टाग्राम पर 11.2 हज़ार से भी ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हो चुके हैं |